Drug angle has become a big issue in Sushant Singh Rajput case. Narcotics control bureaus are constantly taking action in this case, NCB has taken Rhea's brother Shovik Chakraborty and Sushant's two staff Samuel Miranda and Deepesh Sawant in their remand .Now Riya's number can come . Ever since This drug angle has surfaced, Riya's name has been seen in the whole case. Although the actress had definitely denied that she does not take drugs.But as the investigation of the case progressed.NCB got strong evidence against Riya. I know this of drugs Who else's name is associated with Riya throughout the game?
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल काफी बड़ा मुद्दा बन गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है,एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के दो स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को अपनी रिमांड में ले लिया है.. अब रिया का नंबर आ सकता है...जब से ये ड्रग एंगल सामने आया है, रिया का नाम पूरे मामले में देखने को मिला है. हालांकि एक्ट्रेस ने जरूर इस बात से इंकार किया था कि वो ड्रग्स नहीं लेती है...लेकिन जैसे जैसे मामले की जांच आगे बढ़ती गई...एनसीबी को रिया के खिलाफ पक्क सबूत मिलते गए...-आईए जानते हैं ड्रग्स के इस पूरे खेल में रिया के साथ और किन किन लोगों का नाम जुड़ा है
#SushantRajputCase #RheaChakraborty